रातोरत एक युवक अपने दोस्त की ऐसी जबरदस्ती से बना करोड़पति यहां जानिए पूरी डिटेल्स

 | 
I

हाल ही में एक शख्‍स लॉटरी टिकट से करोड़पति बन गया। उसको लगता था की लॉटरी टिकट खरीदने से समय और पैसे की बर्बादी होती है। वह अपने दोस्‍तों को भी खेलने के लिए मना करता था। लेकिन इसी लॉटरी के टिकट ने शख्‍स की किस्‍मत को एकदम से पलटकर रख दिया। बता दे आपको कि इस शख्‍स ने 1 करोड़ 20 लाख रुपए से ज्‍यादा की इनामी राशि अपने नाम की है। शख्स को उसके दोस्‍त ने जबरदस्‍ती करके उसे यह टिकट खरीदवा था।

डैनी जॉनसन नमक यह शक्श अमेरिका के हैंपटन में रहता है। जॉनसन ने बताया कि उनके एक दोस्‍त ने नवम्‍बर की शुरुआत में उनसे पावरबॉल टिकट खरीदने को लेकर बहस की। फिर नवम्‍बर की शुरुआत में जैकपॉट राशि ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गई थी। जिसको देखने के बाद ही जॉनसन ने 5 नवम्‍बर को लॉटरी टिकट को वेबसाइट से खरीदने का फैसला लिया था। 

जॉनसन ने कहा कि उन्‍होंने कभी भी लॉटरी पर दांव नहीं लगाया था, ऐसे में उन्‍हें विनिंग नंबर्स के बारे में भी कोई अंदाजा नहीं था। लेकिन जीतने के बाद भी उन्‍हें अभी तक इस बात का अहसास नहीं हुआ कि वह लॉटरी जीत चुके हैं।

पावरबॉल जैकपॉट जीतने वाले शख्‍स ने 16 हजार करोड़ रुपए की राशि अपने नाम की थी। वहीं, इस जैकपॉट टिकट को बेचने वाले शख्‍स को भी 8 करोड़ रुपए की इनामी राशि बतौर बोनस मिली थी। बता दे आपको कि ये 8 करोड़ रुपए का बोनस जीतने वाले इंसान जोसेफ छाएड है। जो की कैलिफोर्निया के अल्‍टाडेना में रहते हैं।