दूसरे राज्यों की सरकारें गिराने में अब तक 6,300 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला

 | 
I

BJP vs AAP: देश ने भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने सामने दिखाई दे रही है। दोनो पार्टियां एज मौका नही छोड़ रही है एक दूसरे पे उंगली उठाने का। आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए ये कहा कि बीजेपी ने अन्य दलों की सरकारें गिराने में अब तक 6300 करोड़ रुपये खर्च किये है।

 

केजरीवाल यही नही रुके उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए ये कहा कि बीजेपी अब तक देश के अलग अलग राज्यों के दलों की सरकारों को गिराने में 6,300 करोड़ रुपये खर्च की है और ये पैसे जीएसटी से आते है। इसपर विस्तार से कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दूध, छाछ, शहद, गेंहू, पेट्रोल व अन्य प्रोडक्ट्स में जमकर जीएसटी लागू कर कुल 7,500 करोड़ रुपए का मुनाफा किया और फिर उसी मुनाफे के पैसों से 6,300 करोड़ रुपये खर्च कर दूसरी पार्टी के दलों की सरकारों को गिराने की कोशिश की। यहां दिल्ली में उनकी दाल नही गली तो अब ये बीजेपी के लोग कोशिश करेंगे दूसरे राज्यों में। 

 

ये आरोपों का दौर शुरू बीजेपी की तरफ से हुआ था और अब धीरे-धीरे ये ज़ोर पकड़ रहा है। मनीष सिसोदिया पर शराब घोटाले में नाम फंसने के बाद केजरीवाल ने अपना रुख और तेज़ कर दिया है। ऐसे में आने वाले समय मे ये राजनीतिक खींचतान बढ़ने के आसार है।