गुजरात चुनाव में हुई भोजपुरी म्यूज़िक की एंट्री, रवि किशन देंगे प्रचार में अपनी आवाज़

 | 
I

गुजरात चुनाव के लिए अब भोजपुरी म्युज़िक की एंट्री हो गयी है और रवि किशन प्रचार के मैदान में उतर गए है। रवि किशन ने पहले यूपी चुनाव में अपनी आवाज़ से हर किसी का दिल जीता था तो अब वो बीजेपी के लिए गुजराती-भोजपुरी रैप म्यूज़िक देकर प्रचार में अहम किरदार निभाएंगे। रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के काफी पॉपुलर कलाकार है तो वही बीजेपी के भी वो गोरखपुर जिले से सांसद भी है। रवि किशन इस गाने के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है तो वही बीजेपी भी प्रचार में काफी गति पकड़ी हुई है।


रवि का ये गाना 17 नवंबर को यूट्यूब और फिर बीजेपी ओफ्फिशल वेबसाइट पर लांच होगा। इस गाने के रिकार्ड्स टूटने की उम्मीद है जैसे कि यूपी चुनाव में रवि किशन के गाने यूपी में…का बा ने तोड़ा था। उस गाने ने बीजेपी को काफी फायदा पहुंचाया था और लोगों के दिलों में भी खूब राज़ किया था। रवि किशन एक्टिंग और सिंगिंग दोनों करते है और ये बीजेपी का पुराना फॉर्मूला है कि वो अपने यूथ ब्रिगेड को इसी ढंगसे लुभाती है। 

 

गुजरात चुनावों में इसबार आम आदमी पार्टी भी जोर आजमाइश कर रही हैं। उसने पंजाब चुनावों में बीजेपी को बुरी तरह हराया तो वही उसके पास इसवक्त दो राज्यों की सत्ता है। गोवा और उत्तराखंड में भी उसको कुछ सीटें मिली ऐसे में आम आदमी पार्टी कहीं भी गेम से बाहर नहीं है। तो देखना दिलचस्प होगा कि गुजरात चुनावों के नतीज़े रवि किशन के इस गाने से कितना फायदा पहुंचाते हैं बीजेपी को।