Breaking News: भारत के 49वे जस्टिस यूयू ललित ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की शपथ ली, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

New CJI Oath Ceremony: भारत के 49वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस उदय उमेश ललित (यूयू ललित) ने शपथ ली। यूयू ललित कुल 75 दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अगुआई करेंगे।

 | 
I

आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, भारत के 49वे चीफ जस्टिस यूयू ललित को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई वकालत से जुड़ी नामचीन हस्तियां आयी थी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस समारोह में शिरकत की। यूयू ललित कुल 75 दिनों के लिए सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई करेंगे। 

 

कौन है यूयू ललित?

 

देश के 49वे सीजीआई यूयू ललित का वकालत से पुराना रिश्ता है या यूं कहें कि 102 साल पुराना रिश्ता। ललित के दादा रंगनाथ ललित आज़ादी से पहले के बहुत बड़े वकील थे। तो आज इस शपथ ग्रहण समारोह में ललित परिवार की तीन पीढ़ियां मौजूद थी।

 

जस्टिस यूयू ललित महाराष्ट्र के रहने वाले हैं उनका जन्म 9 नवंबर 1957 में हुआ था और उन्होंने वकालत की प्रैक्टिस सन 1983 से शुरू कर दी थी। इसके बाद वह 1986 से 1992 तक पूर्व अटार्नी जनरल, सोली जे. सोराबजी के साथ काम किया। जनवरी 1986 से उन्होंने दिल्ली में प्रैक्टिस शुरू कर दी। अप्रैल 2004 में वह सर्वोच्च न्यायालय के कानूनी सेवा समिति के सदस्य बने और 13 अगस्त 2014 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए।

जस्टिस यूयू ललित एक नामचीन क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट रह चुके है। शपथ के बाद अपने भाषण में उन्होंने ये कहा कि उनका काम यह है कि अगले 1 साल तक सारी अदालतें अपना काम ढंग से करे।