देवघर एयरपोर्ट पर जबरन घुसने के आरोप में बीजेपी के सांसदों पर मुकदमा दर्ज, एयरपोर्ट के डीएसपी ने की शिकायत

 | 
I

एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बनाया जाता है जहां आपको अपने साथ दुसरो का भी ध्यान देना होता है। अब ऐसे में अगर कोई एयरपोर्ट की सुरक्षा में जबरन प्रवेश करने की कोशिश करे तो ये नियम का उल्लंघन होगा। पर लगता है बीजेपी मंत्री इसबात को नही समझ पाएं….

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है जिसमे बीजेपी के गोड्डा जिले के सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी समेत 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ये केस दर्ज खुद एयरपोर्ट के डीएसपी रैंक के सुमन आनन की शिकायत पर कुंडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ।

क्या था पूरा मामला?

31 अगस्त को गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, उनके बेटे कनिष्क कांत दुबे, माहिकान्त दुबे, सांसद मनोज तिवारी, मुकेश पाठक, देवता पांडेय, पिंटू तिवारी को मिलाकर कुल 9 लोगों पर देवघर एयरपोर्ट की एटीसी में जबरन प्रवेश कर एयरपोर्ट की सिक्योरिटी और एटीसी क्लीयरेंस पर जबरन इफ़ेक्ट डालने का आरोप लगा है। 

31 अगस्त को दोपहर 1 बजे निशिकांत दुबे 9 लोगो के साथ अपने चार्टर्ड प्लेन से देवघर एयरपोर्ट उतरे वही शाम को वापसी के दौरान दुबे समेत अन्य नेता एटीसी रूम प्रवेश कर गए। देवघर एयरपोर्ट पर नाईट लैंडिंग एवं टेक ऑफ की सुविधा नही है ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि उसवक्त एटीसी में प्रवेश करना काफी नुकसान पहुंचा सकता था।

बीजेपी का डेलिगेशन दुमका आये थे पीड़ित परिवार से मिलने जिसकी बेटी अंकिता को जला कर मार डाला गया। फिर थोड़ी देर बाद निशिकांत दुबे ने झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाया कि उनको गालियां दी गयी और अधिकारियों ने बदतमीजी भी की।

आपको बता दे कि निशिकांत ने एयरपोर्ट घटना को झूठा करार देते हुए कहा कि ये उनको फसाने की साजिश हुई है और झारखंड सरकार बदला ले रही है। ये सच्च है कि हम देवघर एयरपोर्ट गए पर हमने कोई भी violation नही किया है। उन्होंने कहा कि प्लेन 6:17 बजे शाम को उड़ा था वही 6:06 बजे सनसेट हुआ तो नाईट लैंडिंग वाले सवाल तो बेबुनियाद है ये हम्हे फंसाया गया है।

अब कौन सच्चा और कौन झूठा ये तो जांच में पता चलेगा….पर एयरपोर्ट में आम जनता को नुकसान हो सकता था ये कहना गलत नही होगा।