नए घर में बेटी के साथ चारू असोपा ने शेयर की नई तस्वीरें, चारू असोपा और पति राजीव सेन हुए अलग

चारु असोपा एक जानी मानी TV एक्ट्रेस है जिन्होंने सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से की थी शादी जोकि अब टूटने वाली है , जिसके वजह से एक लंबे समय से दोनो ही चर्चाओं में बने हुए है।
कुछ समय पहले दोनो ही ने एक पोस्ट शेयर की थी जिसमे उन्होंने बताया था कि अब वह लोग तलाक ना लेकर अपनी शादी को निभायेंगे। चारू आसोपा और राजीव सेन दोनो के फैंस इस पोस्ट को लेकर वे काफी खुश हुए थे । लेकिन वह एक बार फिरसे अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में आ गए है ।बता दे की चारू राजीव सेन का घर छोड़ कर अपनी बेटी के साथ नए घर में रहने चली गई है।
हाल ही में चारु असोपा ने अपनी बेटी के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। फोटोज में चारु असोपा अपनी बेटी जियाना को गोद में लिए हुए नजर आई है। जैसे की इन तस्वीरों में अप देख सकते है की नया घर दिख रहा है ,जिसमे राजीव सेन कहीं नजर नहीं आ रहे है।जिसे देखकर अनुमान लगाए जा रहे है कि चारू ने पति राजीव सेन का घर छोड़ दिया है और वह अपने नए घर में अपनी बेटी के साथ अब रहने लगी है।
जानिए सुष्मिता सेन ने क्या दिया रिएक्शन:
सुष्मिता सेन ने अपनी भाभी चारु असोपा के घर छोड़ने पर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। चारु असोपा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर फैंस ने जमकर अपने अपने रिएक्शन दे रहे है। हाल फिलहाल में, चारु असोपा ने अपने एक इंटरव्यू में पति राजीव सेन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
चारु असोपा ने एक बार अपने इंटरव्यू में कहा था कि, ‘राजीव ने कई बार उनको गाली दे चुके हैं और हाथ भी उठा चुके हैं।’ इसी के साथ एक इंटरव्यू में चारु असोपा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा था कि, ‘हर कोई जानता है कि, जब से हमने शादी की है, तब से पिछले तीन सालों से हमारी शादी में समस्या आ रही है, लेकिन मैं उन्हें मौके देती रही लेकिन अब मैं अलग होना चाहती हूं।’