भारत के करोड़ो के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स पर दाऊद इब्राहिम की सीधी दखल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने किया दावा

 | 
ई

देश का सबसे डॉन दाऊद इब्राहिम अंडरग्राउंड चल रहा है. कई बड़े बम धमाके और आतंकी हमलों के लिए दाऊद इब्राहिम का नाम सामने आया था जिसके बाद से इंडियाज़ मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम अंडरग्राउंड हो गया. दाऊद के लिए अक्सर अटकलें लगती रहती है कि उनका नेटवर्क इधर है तो कोई कहता वो पाकिस्तान में है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील अजय अग्रवाल ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि मुंबई में बीएमसी (BMC) के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही एक कंपनी एसबीयूटी में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की सीधी दखल है.

 

शिवसेना व अधाड़ी सरकार ने दी थी मंजूरी?

अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीएमसी को एसबीयूटी प्रोजेक्ट में अनियमितता दिखाई दी थी जिसके बाद BMC ने वर्क स्टाप नोटिस दिया था. अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि साल 2019 में  एमवीए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को वापस से शुरू करने की अनुमति दे दी थी. आरोपों को सही साबित करने के लिए अग्रवाल ने जारी की 2 फोटोज जिसमें वो इस महाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे और नवाब मालिक एसबीयूटी अधिकारियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को देखकर अग्रवाल ने कहा कि एमवीए सरकार ने एसबीयूटी की अनियमितता को नजरअंदाज किया जिसका हरजाना आम नागरिकों को भरना पड़ा.

 

इन टिप्पणियों पर महाराष्ट्र की सरकार ने ये जवाब दिया है कि इम आरोपों पर गौर किया जायेगा और रही बात दाऊद की तो हमारे नेटवर्क के अंतर्गत वो भारत में नहीं और अगर वो आता भी है या उसका कोई नेटवर्क गैंग यहां मिलता है तो उसको खत्म कर दिया जायेगा.

 

अजय अग्रवाल की सरकार से मांग की है कि बीएमसी वर्क नोटिस को वापस से लागू करे और जब तक एसबीयूटी अपना काम पूरे कानूनी ढंग से करना शुरू नहीं कर दे उसके सभी प्रोजेक्ट रोक दिए जाएं. अग्रवाल ने सभी एजेंसियों को पत्र लिखकर मांग की है कि एसबीयूटी के सभी प्रोजेक्ट्स की बारीकी से जांच की जाए? अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके करीबियों पर फिलहाल एजेंसियों की नजर है. अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई लोग NIA की गिरफ्त में है. छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम फ्रूट है.