हर पत्नी को पति से होती हैं ये उम्मीदें,ये 5 बाते जान गए तो ख़ुशहाल रहेगी मैरिड लाइफ 

 | 
6

शादी के बाद हर पत्नी चाहती है उसका पति उसका ध्यान रखे उसका साथ दे पति पत्नी का रिश्ता तभी मजबूत होता है जब वो एक दूसरे को समझे खास कर पत्नी को अपने पति से ये उम्मीद रहती है की उसका पति उसके कामों में हाथ बटाए उसका साथ दे, लकिन शादी के बाद पति पत्नी की ज़िम्मेदारी ज्यादा हो जाती है, दोनों एक दूसरे को समझे गे या एक दूसरे का ख्याल रखते हैं, तभी उनका रिश्ता मजबूत होता है लकिन शादी के बाद पति ये बात भूल जाते हैं और सोचते हैं की घर के कामों की ज़िम्मेदारी सिर्फ पत्नी की है घर के काम काज से लेकर बच्चे सम्भालने तक, वही पत्नी की ये उम्मीद रहती है की पति उसके कामों में हाथ बटाय, हर पति को ये मालूम होना चाहिए की उनकी पत्नी उनसे किया उम्मीद रखती जो आपके रिश्ते को मजबूत बना सके चलिए हम आपको बताते हैं।

पत्नी पर दें ध्यान 

शादी के बाद पति इतना काम में व्यस्त हो जाते हैं की वो अपनी पत्नी पर ध्यान नहीं दे पाते हैं , ऐसे में हर पत्नी ये चाहती कि उसका पति उस पर पूरा ध्यान दे. 

बिस्तर ठीक करना

लगभग सभी घरों में महिलाएं सुबह जल्दी उठती हैं और घर के कामकाज में व्यस्त हो जाती हैं। ऐसे में पत्नी जब अपने कमरे में आराम करने आती है तो वो बिखरे बिस्तर को देखकर पहले उन्हें उसे सही करना पड़ता है। ऐसे में हर पत्नी अपने पति से उम्मीद करती है की वो बिस्तर ठीक करने में उनकी मदद कर दे. 

घर की सफाई में मदद

घर पर सफाई तो रोजाना ही होती है लेकिन फिर भी महीने में एक बार डीप क्लीनिंग की जरूरत होती है। घर के पर्दे बदलना, कुशन आदि का काम करना आदि या फिर डेकोरेशन बदलने में पत्नी पति से मदद की उम्मीद रखती हैं।

पति पत्नी के लिए बनाएं खाना 

महिलाएं रोजाना सुबह से रात तक किचन में काम करती हैं। पति और परिवार के लिए नाश्ते से डिनर तक की तैयारी करती हैं। लेकिन पत्नी ये उम्मीद करती है कि उनके पति महीने में कम से कम एक बार उनके लिए नाश्ता या चाय ही बनाकर दें। 

रोमांस को रखें जिंदा 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शादी को कितने साल हो गए हैं. आप अपनी पत्नी को कभी-कभार डेट पर ले जाएं. उनको बोरिंग लाइफ वाली जिंदगी ना दे रोमांस को जिंदा रखें. बाहर ले जा कर डिनर कराए, उनको सरप्राइज़ दे, या फिर उनको रोमांटिक जगह ले जाए