फ़िल्म भेड़िया की शूटिंग के दौरान वरुण धवन की दरियादिली देख हर कोई कर रहा है उनकी तारीफ, जानिए पूरा मामला

 | 
I

वरुण धवन की अपकमिंग फ़िल्म भेड़िया जो कि एक थ्रिलर है और साथ ही उनके साथ कृति सेनन रोल कर रही है। फ़िल्म में वरुण की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है लेकिन फ़िलहाल उनकी एक दरियादिली की भी लोग तारीफ कर रहे है। फ़िल्म प्रोमोशन के दौरान वरुण धवन की एक फैन चक्कर कहकर गिर गयी जिसके बाद फौरन सब चीज़ छोड़ कर स्टार वरुण धवन खुद उस फैन के पास पहुंचे और उनका हाल चाल लिया।


वरुण धवन फ़िल्म प्रमोशन के लिए जयपुर के एक कॉलेज में गए था जहां अचनाक एल लड़की बेहोश होकर गिर गयी। इसके बाद वरुण तुरंत मंच से उतरकर लड़की को बचाने के लिए चले गए। वीडियो में वरुण को लडकी को पानी पिलाते हुए भी देखा जा सकता है। बाद में प्रमोशनल कार्यक्रम फिर से शुरू किया जब लड़की पूरी तरह ठीक हो गयी। 

वरुण धवन के इस तरह के दरियादिली की वजह से हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर तारीफ सुनने को मिल रही है। कुछ लोगों ने कहा कि 'वाह! एक्टर हो तो ऐसा'। वरुण की एक्टिंग के लिए उतना नाम तो नही कमाया लेकिन ये सबसे लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचा और साथ ही वरुण ने दिखाया कि इंसानियत भी बड़ी चीज होती है।