Fans Attacked on Sapna Choudhary: स्टेज पर डांस करते वक़्त फैंस ने फेंकी सपना पर बोतलें-पत्थर, जानिए पूरा मामला

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी काफी फेमस है और लोगों में काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हैं। सपना जो भी करती है लोग उन्हें देखने के लिए काफी बेताब रहते हैं हरियाणा व पंजाब में हर कोई उनके स्टेज शोज जरूर देखते है। सपना चौधरी म्यूज़िक वीडियोस भी करती रहती है। सपना ने हाल ही में एक स्टेज शो किया जहां कुछ उपद्रवी फैंस ने सपना के ऊपर हमला किया।
सपना चौधरी जहां स्टेज शो कर रही थी उसवक्त कुछ फैंस ने अचानक उनके ऊपर पत्थर और बोतल फेंकना शुरू कर दिया। इससे पहले सिक्योरिटी को कुछ समझ आता है, सपना ने स्टेज छोड़ दिया और गुस्से में शो रोक दिया। सपना चौधरी ने इसबात पर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन वो इससे काफी दुःखी हुई होंगी की जहां उन्होंने स्टेज शो किया वही पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ। सपना के दुनियाभर में काफी अच्छी पॉपुलरिटी है ऐसे में स्टेज शो में ऐसी घटनाओं ने उनके फैंस को भी दुःखी किया है।
हाल ही में उनका नया गाना रिलीस हुआ जिसमें वो पंजाबी अंदाज़ दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। सपना ने बिग बॉस में भी बतौर कंटेस्टंट काम किया उसवक्त भी इनको लोगों ने काफी पसंद किया था।