गर्लफ्रेंड को करवाचौथ के लिए शॉपिंग कर रहा था पत्नी ने देख लिया गर्लफ्रेंड के साथ, पति की हुई पिटाई वीडियो हुआ वायरल

शादी एक ऐसा अटूट बंधन होता है जहां शादी के सबसे अहम् पहलू जो होता है वो प्यार और अटूट विश्वास का होता है ,लेकिन जब शादी के बाद आपसी समझ और विश्वास के टूटने लगते हैं तो धीरे- धीरे मनमुटाव शुरू होने लगते हैं और एक दिन झगड़ा इतना बढ़ जाता है की दोनों अलग होने को सोचने लगते हैं ऐसे केसेस में अगर पति पत्नी का रिश्ता टूटने लगता है तो किसी तीसरे व्यक्ति की जगह बनने लगती है ऐसे ही एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है
जहा एक पत्नी करवाचौथ की शौपिंग करने उसी मार्केट में अपने मायके वालों के साथ गई थी शौपिंग करने जहां उसका पति अपनी गर्लफ्रेंड को करवाचौथ की शौपिंग करने गया था पत्नी दोनों को देख लेतीं हैं और पास आ कर दोनों की पिटाई शुरू कर देती है वीडियो हुआ वायरल
गाजियाबाद तुराब नगर मार्केट में करवा चौथ पर प्रेमिका को शॉपिंग कराने आया था पति पीछे से पहुंची पत्नी ने बरसाई चप्पल!#Ghaziabad @Uppolice@JavedMustafa_ @Live_Gyan pic.twitter.com/WAauq6IKVy
— SURAJ KUMAR (@surajkumarmahak) October 13, 2022
ये मामला दरअसल गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहा एक पत्नी शौपिंग करने पहुची थी उसने अपने पति को किसी दूसरी औरत के साथ देख लेती है और बीच बाजर मैं दोनों की पिटाई करना शुरू कर देती है, बताया जा रहा है की पति पत्नी को छोड़ किसी और औरत को करवाचौथ की शौपिंग करा रहा था, ये मामला है की पति पत्नी में आपसी मोटऔ के कारण पत्नी 5 साल पहले शादी हुई थी लकिन उनका रिश्ता कुछ ठीक चल नहीं रहा था जिस से पत्नी मायके चलीं गयी ऐसे में कारवाचौथ की शॉपिंग के लिए पत्नी का भी उसी मार्केट में आना हुआ जिसमें पति गर्लपफ्रेंड के साथ पहुंचा था. मामले में पुलिस ने पति को शांति भंग करने की धारा लगाकर जेल में बंद कर दिया है. जबकि प्रेमिका को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.