Gori Nagori Bold Video: गोरी नागोरी के ठुमको से हिला पूरा इंटरनेट, शार्ट ड्रेस पहन मचाया गदर

मशहूर हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी अपने ठुमको के लिए काफी फेमस है और अक्सर अपनी वीडियोस अपलोड कर हर किसी का दिल जीत लेती है। बिग बॉस 14 में अपने हुस्न की आग लगा कर गोरी नागोरी ने वैसे भी फैंस का सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया तो वहीं उनकी क़ातिलाना आदओ से दबंग सलमान खान भी नहीं बच सके और उनकी हमेशा तारीफ किये। बिग बॉस से एग्जिट होने के बाद से गोरी नागोरी अपनी शादी को लेकर चर्चायों में है और खबर ये भी मिल रही है कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड संग इंगेजमेंट और फिर शादी के बंधन में बंध जाएंगी। गोरी नागोरी फिलहाल तो अपने शार्ट ड्रेस वीडियो के लिए काफी लाइमलाइट बिटोर रही है जिसमें उन्होंने बेहद शार्ट वन पीस ड्रेस पहन के जमकर डांस किया है।
गोरी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया में अपलोड किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने शॉट ड्रेस पहनी हुई है और वो बेहद हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस अपने इस वीडियो में ‘राबाब तंग तंग तंग’ (Rabab Tang Tang Tang) गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं। जो लोगों को मदहोश कर रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया और लोग जमकर उनकी इस वीडियो की तारीफ कर रहे है।
फैंस ने गोरी नागोरी की इस वीडियो पे दिए ज़बरदस्त रिएक्शन। कुछ फैंस ने कहा हॉट वीडियो तो एक फैन ने कहा कि आग लगा दी आपने। अब तक इस वीडियो को 90 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। गोरी नागोरी म्यूज़िक वीडियो और हरियाणावी डांसर है।