पार्टनर की इन 4 हरकतों से होते हैं इरिटेड ,रिश्ते मे कम होने लगती है मिठास
दुनिया में कोई भी इंसान बिल्कुल एक जैसा नहीं होता। अगर आप अपने पार्टनर में अपने जैसा स्वभाव ढूढ़ने निकलेगी , तो शायद आपके हाथ निराशा ही लगेगी रिश्ते में दो लोगों के बीच दोस्ती, प्यार या लगाव होना आम बात है। कपल एक दूसरे को पसंद करते हैं, उनके साथ रहना चाहते हैं। लेकिन जरूरी नहीं कि पार्टनर को अपने साथी की हर बात पसंद हो।आपको पार्टनर के साथ एडजेस्टमेंट करनी ही पड़ती है। रिलेशनशिप में रहते हुए पति और पत्नी को एक-दूसरे की कई बातें भी अच्छी लगती हैं, और कई बातें बुरे भी लगती हैं, जिनसे दोनों को इरिटेशन होती है।कपल एक दूसरे प्यार तो करते हैं लेकिन कई मौकों पर पार्टनर की कमियां निकालने भी लगते है जिससे पार्टनर चिढ़ भी जाते हैं। पार्टनर की ये आदत उसे इरिटेट करते हैं, जो उनके साथी को पसंद नहीं होता। ऐसे में साथी नाराज हो जाता है और गुस्से में पार्टनर से बहस करने लगता है।कपल के बीच लड़ाई झगड़ों की ये एक वजह बन सकती है।आइए, जानते हैं कि ज्यादातर कपल्स किन बातों की वजह से अपने पार्टनर से इरिटेट होते हैं।
आपकी पसंद/नापसंद को लेकर बात करना
आपको सोयाबीय चाप बहुत पसंद है और आप जहां भी डेट पर जाते हैं, चाप ही ऑर्डर करते हैं। ऐसे में पार्टनर हमेशा आपकी इस पसंद का मजाक उड़ता है बल्कि आपको टोकता भी रहता है। इरिटेट होने के लिए पार्टनर की यह हरकत काफी है।
वॉशरूम का दरवाजा बंद न करना
आपको भी अगर इस आदत से इरिटेशन होती है, तो आपको खुद पर कंट्रोल करना होगा क्योंकि शायद ही पार्टनर की आदत सुध सकती है। बार-बार इस आदत को रिपीट करने से ज्यादातर लोग इरिटेट होते हैं।
पार्टनर के चेहरे के पिम्पल्स नोंचना
आपका पार्टनर प्यार से आपका चेहरा देख रहा है, तभी उसे आपके चेहरे पर छोटा-सा पिम्पल दिख जाता है। ऐसे में पार्टनर उस पिम्पल के साथ युद्ध लड़ना शुरू कर देता है। ऐसे में आपको पार्टनर की इस हरकत से इरिटेशन होती है।
अनहाइजीन हैबिट्स
पार्टनर वैसे तो हर बात का ख्याल रखता है लेकिन किचन में कोई काम करते वक्त पार्टनर कुछ अनहाइजीन हरकतें कर जाता है। फ्रूट्स खाने से पहले उसे न धोना। प्लेट को बिना साफ किए उसमें खाना सर्व करना इरिटेशन के ऐसे ही उदाहरण है।