जैकलीन फर्नांडिस को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई एक्ट्रेस की बेल
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 2 लाख के निजी मुचलके पर बेल ग्रांट कर दी है। ईडी ने इस बेल का भरपूर विरोध किया लेकिन उनकी एक भी दलील को कोर्ट ने स्वीकार न करते हुए एक्ट्रेस को बेल ग्रांट कर दी है। जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हुई थी जिसमें उनका नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जोड़ा जा रहा था। 200 करोड़ का घपला कर सुकेश चंद्रशेखर तिहार जेल में बंद है लेकिन एक्ट्रेस का कनेक्शन इस कॉनमैन के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है।
#BREAKING_NEWS Bollywood actor Jacqueline Fernandez granted bail by Delhi court in an alleged ₹200 crore money laundering case of Enforcement Directorate@Asli_Jacqueline @dir_ed pic.twitter.com/VrVelTFkZd
— Bar & Bench (@barandbench) November 15, 2022
एक्ट्रेस और कॉनमैन सुकेश के बीच गिफ्टस की अदला बदली और कई बार दोनों ने एक दूसरे के साथ मुलाकात भी की। 10 नवंबर को बेल के लिए कोर्ट ने मामले को सुरक्षित रखा था और 15 नवंबर शाम 5 बजे कोर्ट ने एक्ट्रेस को 2 लाख के निजी मुचलके पर बेल दे दी। 11 नवंबर को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैकलीन फर्नांडिस ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया है और वो देश छोड़कर भाग सकती हैं। ये दलील रखते हुए ईडी ने जैकलीन फर्नांडिस की जमानत अवधि बढ़ाने का विरोध किया था। ईडी की दलील सुन कोर्ट ने कहा कि जब लुक आउट नोटिस जारी हुआ था तो जैकलीन फर्नांडिस को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी सभी आरोपी जेल के अंदर हैं।
एक्ट्रेस और कॉनमैन के बीच क्या बातें हुईं और कौन सा लिंक जोड़ा गया है इसके बारे में ईडी ने भी कोर्ट को अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये बात भी साफ है कि सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने पिछले महीने जैकलीन के उन गिफ्ट्स और प्रॉपर्टीज को कुर्क किया था जिसे सुकेश ने उन्हें दिए थे। इन तोहफों की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई गई थी। ऐसे में ये जांच किस मोड़ पर जा रही है ये अभी कहना थोड़ा मुश्किल होगा।