Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर बोला हमला, तंज कसते हुए कहा 'लोग सामान खरीदते है लेकिन बीजेपी विधायक खरीदती है'..

 | 
ई

झारखंड राजनीति में हर दिन नया मोड़ आ रहा है जहां एक तरफ हेमंत सोरेन की सरकार पर विश्वासमत साबित करने का दबाव है तो वही बीजेपी जोड़ तोड़ में लगी हुई है। ऐसा आरोप लगा सोरेन सरकार ने बीजेपी पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के विधायक खरीदती है तो लोगो बाज़ार से सामान यही अंतर है बीजेपी और अन्य पार्टियों में, लेकिन आज हम सदन में विश्वासमत हासिल कर सदन में अपनी ताकत दिखाएंगे।

 

विपक्ष उठा रही है सदन में दुमका का मुद्दा

 

दुमका की घटना निंदनीय करार देते हुए विपक्ष की सरकारें सदन में जमकर हंगामा काट रही है और उन्होंने हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। विपक्ष के विधायक ने पलामू में महादलित के मकान को तोड़ने का मुद्दा उठाया। इसी के साथ विपक्ष ने दुमका में अंकिता सिंह को जलाने का मुद्दा भी उठाया।

 

फिलहाल हेमंत सोरेन सरकार को अपना विश्वासमत हासिल करने के लिए बहुमत के नंबर्स हासिल करने होंगे लेकिन इस बीच चुनाव आयोग ने कहा कि सोरेन सरकार पद का दुरुपयोग कर रही है और गुमराह करने की कोशिश कर रही है। पर सच्च क्या है इसके बारे में कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि और राज्यों में बीजेपी ने जोड़ तोड़ कर सरकारें बनाई तो है लेकिन और पार्टियां भी ऐसा करती है तो झारखंड की राजनीति में अभी क्या होने वाला है ये कहना मुश्किल है।