कपिल शर्मा ने शेयर किया अपना न्यू लुक, उनकी फोटोज देख आप भी रह जायेंगे शॉक्ड 

 | 
I

टीवी में अपने कॉमेडी की वजह से लोकप्रिय हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने फिटनेस पर ध्यान देते हुए अपना बॉडी ट्रासफॅारमेंशन कर लिया है। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की लेटेस्ट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। कपिल शर्मा अपने इस लुक में काफी फिट दिखाई दे रहे हैं। उनके इस लुक को फैंस के साथ ही सेलेब्स भी काफी ज्यादा तारीफ कर रहे है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की  इन फोटो में कपिल शर्मा स्विमिंग पूल के पास खड़े नजर आ रहे हैं। 


कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन फोटो में सफेद टी-शर्ट, शॉर्ट्स और काले रंग के जूते पहने हुए दिख रहे हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने कपिल के इन तस्वीरों पर लिखा है कि पाजी आग लगा रहे हो। तो वहीं कपिल के फैंस ने कपिल के लिए मजाक भरे कमेंट भी किए हैं। कपिल अपनी पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है कि अगर जिम नहीं तो स्विमिंग ही सही। कुछ भी लेकिन कुछ जरूर करें। गुड मॅानिंग।


कपिल शर्मा की कमाई


बता दे आपको की एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड से 2 से 4 लाख रूपए फीस लेते है। कपिल शर्मा  के पास लाखों की कीमत की गाड़ी भी है। कहा जाता है की पहले कपिल के पास बिल्कुल भी पैसे नही होते थे।कहते है कि कपिल  शर्मा पहले एक टेलीफोन बूथ पर काम किया करते थे।