Money Laundering Case: जैकलीन फर्नांडिस की अंतरिम जमानत बड़ाई गयी, अब रेगुलर बेल के लिए कोर्ट इस दिन देगा फैसला

 | 
I

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम फंसने के बाद से बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मीडिया में काफी लाइमलाइट बिटोर रही है। दिल्ली की पटियाला हाउस में उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर जो उनको बेल मिली हुई थी उसकी अवधि 5 दिन और बड़ा दी गयी है यानी अब अगला फैसला 15 नवंबर तक आएगा। गुरुवार को हुई सुनवाई में जैकलीन के वकील ने ये दलील दी कि उनकी क्लाइंट किसी भी तरह से कोई भी सबूतों के साथ छेड़छाड़ नही कर सकती ऐसे में उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ाया जाएं।

 

इस फैसले का ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने विरोध करते हुए कहा कि जैकलिन विदेश भाग सकती है या फिर सबूतों की हेरा फेरी भी कर सकती है, ऐसे मव उनकी जमानत को रद्द करना चाहिए। आपको बता दे कि ये पूरा मामला है क्या। दरहसल कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ की ठगी की है। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने पिछले महीने जैकलीन के उन गिफ्ट्स और प्रॉपर्टीज को कुर्क किया था जिसे सुकेश ने उन्हें दिए थे। इन तोहफों की कीमत 7 करोड़ रुपए बताई गई थी। सुकेश चंद्रशेखर अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में एक महिला से उसके पति को जमानत दिलाने के नाम पर 200 करोड़ रुपये ठगने के मामले में बंद है।

इसी संदर्भ में ईडी ने कई राउंड्स जैकलीन से पूछताछ की लेकिन कोई भी संतुष्ट करने वाला जवाब उन्हें प्राप्त नही हुआ। ये भी माना जा रहा है कि सुकेश और जैकलीन एक रिलेशनशिप में भी थे जिसकी वजह से वो अक्सर कई बार एक दूसरे से मिला भी करते थे। अब इसी मामलें में जैकलीन बुरी तरह फंसती जा रही है।