पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जानिए उनकी जीत की कहानी

 | 
ई

पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को पहले सेमीफाइनल में 7 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूज़ीलैंड की टीम ने शुरू से ही कोशिश की रन रेट पर तेज़ी करे लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम इसमे असफल रही और पाकिस्तान गेंदबाजी ने मैच में पकड़ बना के रखी। 

न्यूज़ीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में महज़ 152 रन ही बना सकी वो भी 4 विकेट खोकर। न्यूज़ीलैंड की तरफ से मिचेल ने 52 रन बनाएं तो वही विलयमसन ने 48 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट तो नवाज़ ने 1 विकेट लिए। 


पाकिस्तान की टीम ने ओपनिंग अच्छी की, बाबर और रिजवान ने 100 रनों की पार्टनशिप की उसके बाद बाबर 57 रन पर आउट हो गए और फिर रिजवान भी 57 पर आउट हो गए। लेकिन इन दोनों ने अपना काम कर दिया और टीम पाकिस्तान 7 विकेट से सेमीफाइनल जीतकर फाइनल पहुंच गई। आपको बता दे कि पाकिस्तान टीम पहले दोनों मुकाबले हार कर फिर फाइनल पहुंची है। तो वही अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से 10 नवंबर को होगा।