प्रिंटर लगाकर घर में ही छापे नकली नोट, पुलिस ने पकड़ा
हाल ही में खबर आई है की हरिद्वार में घर पर ही प्रिंटर लगाकर नकली नोट छापे जा रहे थे। नकली नोट छापे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने शातिर को मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया है। बता दे की शातिर घर में सौ-दो सौ के नोट छापा करता था। आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
बुधवार को हरिद्वार में नकली नोट छापे जाने की खबर सामने आई है। शातिर ने अपने घर पर ही प्रिंटर लगा कर नकली नोटों को छपा था। पुलिस ने शातिर को रंगे हाथ पकड़ लिया है। पुलिस ने शातिर को 29 हजार 800 के नकली नोटों के साथ पकड़ा है। बता दे की शातिर को ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 100 और 200 रुपये के नकली नोट को छापा था।
हरिद्वार में नकली नोट को छापे जाने की सूचना गुरुवार को पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो नोट छापने की खबर सही निकली। बता दे की आरोपी का नाम नरेश कुमार सैनी बता जा रहा है। आरोपी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर हाल निवासी मोहल्ला धीरवाली थाना ज्वालापुर में पकड़ा गया था। आरोपी के घर से कलर प्रिंटर और एक डाय बरामद की गई है।