चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक, भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

 | 
4

चूहे इंसानो के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं चूहे वही रहना पसंद करते हैं जहा इंसान रहते चूहे से सभी लोग परेशान रहते हैं और अगर चूहा किसी एक के घर में आ जाता है तो उसके आसपास जितने घर कोलोनी है चूहे की एंट्री हो जाती हैं यही नहीं घर में घुसते ही सामनो को कुतरने लगते हैं घर पर मौजूद हर एक चीज कुतर डालते हैं फिर चाहे वो अनाज, कपड़े हो या फिर कोई अन्य महंगा समान है। यहीं नहीं चूहे कई बीमारियों को भी दावत देते हैं। क्योंकि वह अपनी यूरिन को पैरों के माध्यम से हर जगह कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि इन्हें घर से भगाया जाए।

चूहे के खिलाफ कदम उठना जरूरी 

अगर आप को मालूम है कि चूहे आप के पड़ोसी के घर मै आ गए हैं तो आप को उनकी मदद करनी चाहिए चूहे को भगाने के लिए भले ही वह आप के घर में ना हो पर उनको भगाने के लिए आप को उनकी मदद करनी चाहिए सभी लोग मिल कर जब अच्छा काम करते ह0 जहां पड़ोस में हर कोई एक ही समय में चूहों को इमारतों में प्रवेश करने से रोकने और उनके भोजन और ठिकानों को हटाने के लिए कदम उठाता है.

अगर आप को मालूम हो जाए की चूहे घरों में कैसे घुसते है तो उनको रोकने के लिए आप ये टिप्स का इस्तेमाल कर सकतीं हैं ताकि वो घरों के अंदर न आ पाये,

दीवारों या नींव में दरारें या छेद के जरिए

-घर की नींव के नीचे खुदाई करके अगर वे काफी उथले हैं.

-खुली खिड़कियों, दरवाजों, फुटपाथ की जाली, या झरोखों के जरिए.

-पाइप या तारों के जरिए

-दरवाजों के नीचे खाली जगह से

-एग्जॉस्ट फैन में खाली जगह से

चूहों को भगाने के लिए किया करे

प्याज की गंध बहुत तीखी होती है, चूहे इसको सहन नहीं कर पाते। जहां भी चूहे दिखाई दें, वहां प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख दें।

काली मिर्च को पानी में मिलाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें। इसकी गंध से चूहे भाग जाएंगे।

चूहों के बिल के पास फिटकरी का पाउडर रख दें। चूहें आपके घर से दूर भाग जाएंगे।

लौंग और लौंग के तेल के इस्तेमाल से आप चूहों को भगा सकते है। इसके लिए आपको लौंग की कलियों को एक कपडे में लपेट कर रखना होगा। ऐसे में चूहें इसकी स्मेल से ही भाग जाएंगे।