इस साल फ़िल्म में डेब्यू करेंगे सैफ के बेटे इब्राहिम, करण जौहर का बनेगा आशीर्वाद 

 | 
I

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपनी पहचान बॉलीवुड में तो बना ली मगर वहीं उनके भाई इब्राहिम अली खान का नाता फिल्मों से कोसो दूर है। वहीं फैंस इब्राहिम के फिल्म में आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब लगता है उनका इंतेज़ार करने का वक्त ख़त्म हो चुका है। कहा जा रह है कि 2023 में करण जौहर की फ़िल्म प्रोडक्शन के ज़रिए इब्राहिम फ़िल्म में डेब्यू करेंगे। बताया जा रहा है कि सैफ अली और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम इस साल अपनी फिल्म शुरू करेंगे। लेकिन वे डिफेंस फोर्स पर आधारित फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रखेंगे। 


2023 में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी और इसे बोमन ईरानी के बेटे कायोज डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनेगी। 


ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि करण जौहर सेलेब्रिटीज की औलाद को इंडस्ट्री से इंट्रोड्यूस कराते हैं। ऐसे हालात बॉलीवुड स्टार किड्स के लिए खुद को स्थापित करना आसान बना देते हैं।  करण और सैफ अच्छी तरह से मिलते हैं और करण ने पहले ही इब्राहिम को पेश करने का फैसला किया था।  यानी इब्राहिम करण के आशीर्वाद से खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लेंगे। 


करण फिलहाल अपनी फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में व्यस्त हैं।  खास बात यह है कि इब्राहिम इस फिल्म में करण की मदद कर रहे हैं ताकि वह इसकी बारीकियों को समझ सकें। मगर ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या इब्राहिम अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना पाएंगे या फिर बाकी स्टार किड्स की तरह फ्लॉप हो जाएंगे।