एक दूसरे की भाषा ना समझने वाले भारत के मिथिलेश और रूस की लीज़ा की ऐसी है प्रेम कहानी 

 | 
4

प्यार के कई किस्से तो आपने सुने ही होगें जो अक्सर आपको सोचने के लिए मजबूर कर देती है। एकबार फिर प्यार का एक किस्सा सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ये किस्सा है भारत के ट्रेवल ब्लॉगर मिथिलेश और 

 यूरोप की लीजा का। आइये जानते है क्या है इनके प्यार की कहानी। 

मिथिलेश, मुंबई के रहने वाले हैं और एक ट्रैवल ब्‍लॉगर हैं. वहीं उनकी पत्‍नी लीजा, मिंस्‍क (बेलारूस) की रहने वाली हैं. इन दोनों की मुलाक़ात तब हुई जब मिथलेश 2021 में पहली बार रूस गए थे। तब उनको एक प्रियांशु नामक शख्स ने उन्हें बेलारूस जाकर वहां की चीजों को एक्स्प्लोर करने की सलाह दी थी. हालांकि शुरुआत में मिथलेश वहां जाने को इक्षुक नहीं थे. पर वहां पहुंचते हीं उनकी देश के प्रति विचार पूरी तरह बदल गई. 

उसके बाद मिथलेश ने बताया कि बेलारूस के बहुत सारे दोस्त उनके सोशल मीडिया पर जुड़ गए थे. उनमे हीं एक उनकी दोस्त थी विखा. हालांकि शुरुआत में उनमे ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. एक बार उनकी सोशल मीडिया दोस्त वीखा ने मिथलेश को मलेशिया में अपने जन्मदिन पर बुलाया था. वहीं पर मिथलिश की की मुलाकात लीजा से हुई. वहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, वह भी ट्रांसलेटर के माध्यम से. मिथलेश ने बताया कि हालांकि मुझे थोड़ी बहुत रूसी आती थी पर लीजा को इंग्लिश बिलकुल हीं नहीं आती थी.

बाद में उन्होंने अपना नंबर एक्सचेंज किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. कुछ मुलाकात बात के बाद मिथलेश को लगा कि उन्हें लीजा के रूप में जीवनसाथी मिल गई है, तो उन्होंने लीजा को प्रोपोज कर दिया. इस दौरान मिथलेश लीजा के परिवार से मिले और उन्होंने धाराप्रवाह रूसी बोलकर उन्हें अपने तरफ आकर्षित कर लिया. हालांकि पेशे क़्वालिटी एनालिस्ट लीजा ने भी मिथलेश को रूसी भाषा सिखने में मदद की थी. 

मिथलेश ने लीजा के बारे में अपने परिवार वाले को बताया. मिथलेश के परिवार वालों को भी लीजा पसंद आ गई थीं. लगभग एक साल बातचीत और एक दूसरे को जानने के बाद दोनों कपल ने इस साल 25 मार्च में बेलारूस में शादी के बंधन में बंध गए. शादी के दौरान दोनों कपल के परिवार वाले भी मौजूद रहे थे.