टीम इंडिया की हार पर जमकर बरसे सुनील गावस्कर, कहा आईपीएल खेलते वक़्त वर्कलोड नहीं दिखता…

 | 
I

वर्ल्डकप सेमीफाइनल में बुरी तरह हार से टीम इंडिया को हर जगह आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया की रणनीति पर काफी सवाल उठ रहे है। ये कहा जा रहा कि रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की मैनेजमेंट में भी प्रॉब्लम है। इंग्लैंड से खेलते हुए 10 विकेट से हार नसीब हुई टीम इंडिया को जिसमे गेंदबाज़ों ने उनकी लुटिया डूबा दिया। 


अब इसी हार पर बयान देते हुए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों की सोच ही गलत है। जब आप गिन के 4 ओवर नहीं फेंक सकते तो आप पूरा मैच कैसे जीतेंगे। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आईपीएल खेलते वक़्त वर्कलोड नहीं लगता लेकिन जब देश के लिए वर्ल्डकप या कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट खेलना हो तो वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए खिलाडियों को रेस्ट दे दी जाती है।

 

टीम इंडिया पर इसवक्त संकट के बादल छाए हुए है क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद महज 16 ओवरों में 170 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम ने 10 विकेट से हरा दिया भारतीय टीम को। ये कहना गलत नहीं होगा कि खराब गेंदबाजी से 168 रनों के टारगेट भी टीम डिफेंड करने में नाकाम साबित हुई। अब इसी वजह से उनको हर जगह आलोचना झेलनी पड़ रही है।