श्रद्धा मर्डर केस पर स्वरा भास्कर का गुस्सा फुटा,प्रेमी को बोला ‘राक्षस’

 | 
I

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने हर जगह हर किसी को हैरान कर डाला है। लिव-इन में रह रही पार्टनर श्रद्धा को प्रेमी आफताब ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। श्रद्धा की उमर सिर्फ 27 साल थी। आरोपी प्रेमी ने श्रद्धा की बॉडी को  35 टुकड़े कर 14 अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया था। इस खबर ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। इसी लव स्टोरी की दर्दनाक एंडिंग पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का दर्द छलका है। स्वरा ने मर्डरर आफताब को राक्षस बताया है।


स्वरा भास्कर का दिखाई दिया दर्द 

स्वरा ने श्रद्धा के मामले को लेकर ट्वीट किया था। जिसमे स्वरा भास्कर ने श्रद्धा के मर्डर पर काफी दुख जताया है। इसके साथ ही स्वरा ने मामले को डरावना बताया और मृतिका श्रद्धा के प्रति सहानुभूति जाहिर करती मिली। स्वरा ने बताया की उनका दिल निकाला जा रहा है जानकर की कैसे श्रद्धा के प्रेमी ने ही उसको धोखा दिया और श्रद्धा के साथ विश्वासघात किया। 


स्वरा ने प्रेमी को बोला ‘राक्षस’ 

श्रद्धा मर्डर केस पर स्वरा ने ट्वीट कर बोला है की यह मामला कितना डरावना है। इसके लिए कोई शब्द नहीं बचे है कहने को। मेरा दिल निकाला जा रहा है ये जानकर की कैसे उसके प्यार ने ही उसको धोखा दे दिया। यह काफी भयानक है की जिससे श्रद्धा इतना प्यार और विश्वास करती थी। उसने ही उसको मौत के घाट उतार दिया। साथ ही स्वरा ने लिखा है की वह उम्मीद करती है की जल्द ही पुलिस इस केस को खत्म कर आरोपी प्रेमी को सजा सुनाएगी। जल्द से जल्द इस ‘राक्षस’ को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिसका ये हकदार है।