T20 World Cup 2022: भारत के लिए करो या मरो का मैच, बांग्लादेश से मिलेगी कड़ी टक्कर

 | 
I

टी20 वर्ल्डकप 2022 इसबार काफी रोमांचक मोड़ पर है, जहां एक तरफ ग्रुप 1 में सभी टीमों ने 4 मैच खेलकर करीब एकदूसरे से कड़ी टक्कर ले रहे है तो वही ग्रुप 2 में भी मुकाबला काफी अहम है। भारतीय टीम बुधवार को बांग्लादेश से लड़ेगी। भारत की टीम ने टी20 वर्ल्डकप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और शुरुआत के दोनों मैच जीतकर ग्रुप पे टॉप का स्थान हासिल किया। 


भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से मिली हार की वजह से उसका ये मुकाबला काफी टफ हो गया है। भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों पिछले मैच थोड़ी डगमगाई है। सूर्यकुमार यादव को छोड़ कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग की है जहां राहुल और रोहित शुरुआत देने में असफल हो रहे है। 


गेंदबाजी में भी चौथे और पांचवें गेंदबाज की कमी साफ देखने को मिली है। पहले 10 ओवरों में भारतीय टीम के तीनों गेंदबाज़ों ने साउथ अफ्रीका को बांध दिया था। लेकिन बाद में हार्दिक और अश्विन दोनों ने काफी रन्स लीक किये। अब बांग्लादेश ने अपने दोनों मैच जीते है तो वही उनको एक हार भी मिली है ऐसे में ये मुकाबला काफी टफ होने वाला क्योंकि भारतीय टीम के वर्ल्डकप के सफर को लेकर ये मुकाबला करो या मरो मैच होगा।