होम लोन और कार लोन लेना हुआ महंगा, RBI ने रेपो रेट में की इतनी बढ़ोत्तरी 

 | 
5

अगर आपने होम लोन या कार लोन ले रखा है तो आपको ये बात जानना ज़रूरी है कि अब आपकी EMI महंगी हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। जिसके चलते रेपो रेट अब 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है। 

आपको बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर RBI दूसरे बैंकों को लोन देता है. रेपो रेट बढ़ने से बैंकों के कर्ज लेने की ब्याज बढ़ जाएगी, जिसे वे अपने ग्राहकों को भी पास करेंगे. यह बैंक का फैसला होता है कि वह रेपो रेट बढ़ने के बाद अपने लोन की ईएमआई में कब और कितनी बढ़ोतरी करेगा।

आपको यह भी समझना होगा कि रेपो रेट बढ़ने के बाद आपकी ईएमआई में बढ़ोतरी इससे भी तय होगी कि आपने कौन-सी तरह का इंट्रस्ट रेट चुना है. ये दो तरह के होते हैं. एक फिक्स्ड रेट लोन होते हैं. रेपो रेट बढ़ने या घटने के बाद भी इन लोन की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होता है. वहीं, दूसरी तरह के रेट वेरिएबल रेट्स लोन होते हैं. इसके तहत, रेपो रेट में बदलाव के साथ ही, आपके लोन की ईएमआई भी बदल जाती है। 

वहीं सैमको सिक्‍युरिटीज के हेड अपूर्व सेठ का कहना है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट आधा फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. इस रेट हाइक के बाद महंगाई और ब्‍याज दरों के बीच अंतर और कम हुआ है. महंगाई दर अभी 7 फीसदी पर है. अन्‍य दूसरी बड़ी वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुकाबले हम ज्‍यादा बेहतर स्थिति में हैं. सभी प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाएं उच्‍च महंगाई दर से जूझ रही हैं. जिस तरह से महंगाई और ब्‍याज दरों के बीच अंतर कम हुआ है, उससे उम्‍मीद है कि आगे रेट हाइक की रफ्तार कम होगी।