मोनी रॉय, अंकिता लोखंडे, श्रद्धा आर्या  सहित इन एक्ट्रेस का पहला करवा चौथ, चांद की तरह खूबसूरत दिखने कर रहीं ऐसी तैयारी

 | 
6
करवाचौथ के दिन इन हसीनाओं ने अपने आप को 16 सिंगार कर के अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है सुहागिन महिलाएं करवां चौथ (Karwa Chauth) का उपवास रखती हैं। इस व्रत में सेलीब्रेटी भी पीछे नही हैं। जो इस वक़्त नए जोड़े में हैं जिसमें अंकिता लोखंडे, मोनी रॉय, श्रद्धा आर्या जैसी हस्तियां शामिल हैं
T
अंकिता लोखंडे ने रेड येलो कलर का प्रिंटेड सूट पहने हुए व्रत की शुरुआत की अंकिता लोखंडे ने अपने घर पर करवाचौथ का फंक्शन रखा जिसमें सारी हसीनाए रेड कपड़ो में नजर आएगी
5
रवीना टंडन ने करवाचौथ पर प्री-सेलिब्रेशन में अपने फ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें वो पीले रंग का शरारा पहने हुए दिख रही थीं। जिसमें उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी नजर आईं।
A
श्रद्धा आर्या ने पीले रंग का लहंगा पहनकर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं,जिसमे वो अपने हाथों में मेहँदी लगाए नजर आ रही हैं कानो में झूमके और लाल रंग की चूडी पहने बलों में गजरा लगाए हेवी मेकअप किए हुऐ और खूबसूरती दिख रही है 
3
मोनी रॉय ने भले ही अपना करवाचौथ की पहली तस्वीर शेयर ना की हो लकिन उनके हाथ की महेंदी बेहद ही खूबसूरत दिख रही है जिसमें एक हाथ में शिव पार्वती की तस्वीर दूसरे हाथ में एक लड़की चांद को देखते हुए दिख रही है 
इन हसीनाओं ने अपने आप को 16 सिंगार किए हुऐ काफी खूबसूरत लग रही थी सब अपने अपने लुक में बहोत ही खूबसूरत लग रही थी