आखिरी टी20 मुकाबला हुआ टाई, DL पार स्कोर में भारत नहीं बना सका 1 रन, सीरीज हुई 1-0 से भारतीय टीम के नाम

 | 
I

आखिरी और अंतिम टी20 मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण टाई हो गया और सीरीज पर भारतीय टीम ने 1-0 से कब्ज़ा कर लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई लेकिन 16वे तक न्यूज़ीलैंड ने मात्र 3 विकेट खोकर 146 रन बनाकर टीम इंडिया व हार्दिक पांड्या कप्तान को सोच में ला दिया था। तभी सिराज का कहर और अर्शदीप सिंह की धार के आगे न्यूज़ीलैंड बल्लेबाज अपने पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सके और सिर्फ 160 रन पर आल आउट हो गए। टीम के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 14 रनों पर गिरे। भारतीय टीम की तरफ से सिराज ने 4 विकेट तो अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट झटके।

 

जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज़ से हुई लेकिन टीम के विकेट गिरते गए। 6 ओवर तक टीम ने 65 रन पर अपने 3 विकट खो दिए थे कि अगले ओवर में सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए। अब टीम को DL पार स्कोर 75 रन बनाना था और टीम 75 पर 4 विकेट पर थी कि उसी वक़्त बारिश शुरू होगयी और मैच दुबारा नहीं हो सका और ये मैच टाई हो गया। भारत सिर्फ 1 रन से मैच नहीं जीत सका। 

 

मैन ऑफ द सीरीज सूर्यकुमार को मिली तो मैन ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज को। अब टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जिसमे कप्तान शिखर धवन होंगे।