छोटी साली ने जूते चुराने के लिए दूल्हे को किया मज़बूर , वायरल हुआ वीडियो
शादी में कई सारे रस्म होती है जिसमे दूल्हा दुल्हन के अलवा साली और जीजा के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है , जहां सालीया अपने जीजा को तंग करने के लिए उनके आस -पास ही घूमती रहती हैं ,शादी में दूल्हा और दुल्हन की जोड़ी तो पसंद की जाती ही है,लेकिन जब साली अपनी नटखट अदाओं से लोगो के चहरे पर मुस्कान ले आती है ,शादी के दौरान जीजा और साली के बीच सबसे मजेदार पल तब आता है, जब जूता चुराई का रस्म होता है. जहां साली अपने जीजा से जूता चुराई का पैसा वसूलने के डिमांड करती है ,ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक छोटी साली अपने जीजा से बड़ी डिमांड रखती है।
साली अपने जीजाजी के सामने एक कार्डबोर्ड का बना एक व्हील रख दिया, जिसमें कई सारे अमाउंट लिखे हुए थे. चार ऑप्शन में 21000, 31000, 51000, 100000 रुपये थे और अब जीजाजी को उस व्हील को घुमाना था. पहले तो जीजाजी आना-कानी कर रहे थे, लेकिन बाद में इसे घुमाने के लिए तैयार हो गए.
फिर जीजा ने व्हील घुमाया और किस्मत से व्हील १ लाख रुपए वाले ऑप्शन पर रुक गई ये देख कर दुल्हन और घर के बाकी सदस्य बहोत खुश हुये ,फिर दूल्हे को 1 लाख रुपए देने पड़े हलाकी वीडियो में नहीं दिखया गया की दूल्हे ने अपनी साली को कितने रुपए दिए ,ये वीडियो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया।