बिग बॉस की ये कंटेस्टंट करने जा रही है बॉलीवुड में कमबैक, फाइटिंग सीन्स के लिए बनाया ऋतिक और टाइगर श्रॉफ को अपना रोल मॉडल

 | 
ई

बिग बॉस से अक्सर कई लोगों ने फिल्मों का रुख अपनाया तो कुछ लोगों ने म्यूज़िक वीडियोस या फिर वो किसी गुमनामी ज़िंदगी मे खो गए। ऐसी ही स्टार है जो बिग बॉस सीजन 10 में सेकेंड रनर-अप रह चुकी है जिसका नाम है लोपमुद्रा राउत, वो अब बॉलीवुड में एक नए सिरे से कमबैक की तैयारी कर रही हैं. काफी टाइम से लाइमलाइट से दूरी बनाने के बाद राउत अब ऐक्शन मूवीज के लिए खुद को रेडी कर रही है. इसके लिए लोपमुद्रा राउत मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है. मॉडल से एक्टर बनीं लोपमुद्रा 2016-17 में बिग बॉस 10 में सेकेंड रनर-अप बनी थीं. वह फीयर फेक्टरः खतरों का खिलाड़ी सीजन 8 में भी शामिल हुईं. इसके बाद उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो किए. उनको एक वेब सीरीज भी ऑफर हुई थी लेकिन कोरोना काल के चलते उनका ये ड्रीम अधूरा रह गया.

 

लोपमुद्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्शन हीरो को अपना आदर्श मानती हैं. फिलहाल वो हॉलीवुड से खुद को इंस्पायर करके रेडी कर रही है. इसके लिए वो हर दिन बॉडी फिटनेस और मार्शल आर्ट्स जैसी टफ चीज़ों से खुद को तैयार कर रही है. 

 

हालांकि लोपमुद्रा एक्शन फिल्मों में दिखना चाहती हैं परंतु साथ ही कहती हैं कि वह ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो डेयर डेविल एक्शन करने के साथ एक्टिंग स्किल दिखाने का मौका प्रदान करें. हाल में इंस्टाग्राम पर लोपामुद्रा अपने टॉर्नेडो किक, फ्लाइंग किक, जंप बैक किक, कार्टव्हील, किक बॉक्सिंग और कुछ फ्लिप के एक्शन सीन डाले हैं, जिन्हें अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. उनका कहना है कि आज की लाइफ स्टाइल में व्यक्ति के पास फिट रहने के अलावा को विकल्प नहीं है. फिटनैस को आपको जीवन शैली की तरह अपनाना चाहिए.