45000 की सैलरी में कर रही कब्रिस्तान में नौकरी यह ग्रैजुएट लड़की बोली इस जॉब में है बहुत सुकून

हाल ही में एक खबर ऐसी सामने आ रही है जिसमे 22 साल कि एक ग्रैजुएट लड़की ने कब्रिस्तान में नौकरी करने का फैसला लिया है। लड़की ने बताया कि वह यहाँ पर कब्रों की सफाई, अंतिम संस्कार से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे काम देखती हैं। लड़की ने बताया कि इस काम के लिए उसे करीब 45 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं। उसकी यह जॉब रोज सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। इसके साथ ही उसको हफ्ते में एक छुट्टी भी मिलती है।
बता दे आपको कि यह कब्रिस्तान में काम करने वाली लड़की असल में चीन में रहती है। इस लड़की की पहचान टैन के रूप में हुई है। टैन उसका सरनेम है। 22 साल कि टैन चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर कब्रिस्तान से जुड़े अपने काम कि तस्वीरें और वीडियोज हमेशा शेयर करती रहती हैं। लड़की का कहना है कि उसको इस काम में सुकून मिलता है। इसके साथ ही यहां ऑफिस कि भी कोई राजनीति नहीं होती है।
टेन नाम कि सरनेम वाली यह लड़की कहती हैं कि उसका मकसद जॉब और अपनी लाइफ के बीच एक बैलेंस बनाना था। उसको एक शांतिपूर्ण कार्यस्थल की जरूरत थी। वो ऑफिस के शोर-शराबे से दूर किसी नेचुरल जगह पर जॉब करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने पश्चिमी चीन कि चोंगकिंग में एक पहाड़ी पर स्थित कब्रिस्तान में नौकरी जॉइन कर ली है।