Toyota ने लॉन्च की Fortuner जैसी बेस्ट कार, अगले हफ्ते से शुरू होगी बुकिंग

 | 
I

दुनिया में काफी ज्यादा फेमस कारों में से एक टोयोटा कंपनी ने भारत मे लॉन्च की अपनी नई कार. ये कंपनी की इनोवा का नया वेरिएंट होगा, जिसे Innova Hycross नाम दिया गया है. सबसे पहले 21 नवंबर को ये कार इंडोनेशिया में लॉन्च होगी तो उसके बाद 25 नवंबर को ये कार भारत मे लॉन्च होगी. फिलहाल इस गाड़ी का पहला लुक लीक हो गया है. गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन को काफी खूबसूरत दिखाया गया है. इस कार की बुकिंग अगले हफ्ते से शुरू होगी और अब फोटोज के बाद लोगों में इसका क्रेज काफी बढ़ गया है. 

इस नए एसयूवी में स्लीक एलइडी हैडलाइट्स और मस्कुलर फ्रंट बंपर दिया गया है और साइड से भी इस गाड़ी में बड़े व्हील आर्च, अंडर-बॉडी क्लैडिंग और मस्कुलर कैरेक्टर लाइन्स मिलती है. इसमें डुअल टोन ORVM के साथ, एलईडी टर्न सिग्नल दिया जाएगा. पीछे की तरफ रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स, एक रियर विंडशील्ड वाइपर और सेंटर में टोयोटा लोगो मिलेगा.

 

नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में बड़े साइज वाला सनरूफ दिया जाएगा. इसमें रूफ-माउंटेड एयर-वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलने वाली है. वहीं पीछे के यात्रियों के लिए, नई इनोवा हाइक्रॉस फ्रंट-सीट माउंटेड रियर मॉनिटर के साथ आएगी. इस कार में अपकमिंग Toyota Innova Hycross कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी.