कड़ी पत्ते में छिपा है अनोखा 'ब्यूटी सीक्रेट', बालों व त्वचा की समस्याओं में ऐसे करें इस्तेमाल
रसोई में हम लोग जब खाना बनाते है तो उसके टेस्ट को बढ़ने के लिए करी पत्ता का उपयोग करते है ,करी पत्ता को ज़ादा तर साऊथ इंडियन के रेसिपीज मे तड़का लगाने के लिए उपयोग किया जाता है वैसे ही ये बाल और स्कीन दोनों मे बहोत फायदेमंद है। इस से बालो का झड़ना बालो की सफ़ेदी मे बहोत फ़ायदा होता है ,इस से स्कीन की प्रॉब्लम को भी खत्म किया जा सकता है। तो आइए जानते है की इस से बालो और स्कीन मे क्या क्या फायदे होते है और इस करी पत्ते को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे करें करी पत्ते का इस्तेमाल बालों और स्कीन में
करी पत्ते को दही के साथ मास्क बना कर लगाये ये बालो को मज़बूत और स्वास्थ बनाते है
करी पत्ते को नारियल के तेल के साथ बालो मे लगाने से काफ़ी फ़ायदा होता है
अपने नहाने के पानी में करी पत्ता मिलाए या उन्हें उबाल कर उसे ठंडा कर के फेस पर अप्लाय करे इस से इन्फेकशन खत्म होगा
करी पत्ता पर मुल्तानी मिट्टी के पैक बना कर लगाए उस में गुलाब जल मिलाय ये स्कीन को स्मूथ और खूबसूरत दिखता है
करी पत्ता और हल्दी के पैक बनाए ये ऑयली स्कीन के उपयोग के लिए है ये पिम्पल और दाग दब्बे को दूर करे गा