भारत-बांग्लादेश के मैच में विराट ने रचा नया इतिहास, झूम उठीं लेडीलव अनुष्का 

 | 
I

T20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर विराट कोहली ने आग लगा दिया. विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं तो लोगों को चौका ही देते हैं. कहते हैं जब कोहली का बल्ला चलता है तो रुकने का नाम नहीं लेता. इस बार भी T-20 वर्ल्ड कप के भारत-बांग्लादेश मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जिसका नतीजा ये हुआ कि विराट ने रिकॉर्ड तोड़ परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया है. ऐसे में पत्नी अनुष्का शर्मा ने ख़ुशी मनाते हुए सोशल मीडिया पर विराट के लिए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है. 

बता दें कि भारत-बांग्लादेश के इस मैच में विराट ने धुआँधार 64 रन बनाए. विराट की शानदार बल्लेबाजी ने T-20 वर्ल्ड कप में नया रिकॉर्ड तोड़ इतिहास बना दिया। विराट की ये धुआंधार पारी देख उनकी लेडी लव अनुष्का शर्मा की खुशी देखते ही बनती है. अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर जो स्टोरी शेयर की है उसमें विराट कोहली हाथों में बल्ला लिए नजर आ रहे हैं. 

इसके पहले दिवाली पर भी विराट की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने लोगों के त्योहार में चार चांद लगा दिया थे.  वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब अनुष्का ने विराट के लिए अपनी रिएक्शन दिया है. जब भी वो मैदान में उतरते हैं एक्ट्रेस हमेशा ही उनको चियर अप करती हैं. शायद इसीलिए विराट अनुष्का को अपना लकी चार्म मानते हैं.