चंडीगढ़ MMS मामलें में बनाई गई महिला SIT टीम, अब तक 3 कि हो चुकी है गिरफ्तारी
चंडीगढ़ MMS मामला काफी रफ्तार पकड़ चुका है। पूरे देश मे इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में अब जाकर पंजाब की सरकार ने इसपर एक्शन लेते हुए महिलाओं की एक SIT टीम का गठन किया जो अब पूरे मामले की तह तक जांच करेंगी। अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे पहले मुख्य आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया जिसके ऊपर इल्ज़ाम लगा है कि उसने नहाते हुए करीब 60 लड़कियों का MMS बनाया, उसके बाद उस छात्रा के बॉयफ्रेंड को पकड़ा गया जो शिमला में बैठकर इस वीडियो क्लिप को वायरल कर रहा था और एक अन्य साथ दोस्त को भी गिरफ्तार किया गया।
भगवंत मान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि 3 महिला सदस्य की टीम जांच करेगी और इस सकैण्डल कि तह तक पहुंचेगी। वही इस बीच पंजाब के डीजीपी ने हिमाचल प्रदेश से एक शख्स की गिरफ्तारी के मामले सहयोग के लिए पड़ोसी राज्य की पुलिस को धन्यवाद दिया। डीजीपी ने कहा कि आरोपियों के पास मिलीं डिवाइसेज को बरामद कर लिया गया है और फॉरेंसिंक जांच के लिए भेजा गया है। एसआईटी इस केस में हुई साजिश के हर पहलू की जांच करेगी।
इस मामलें की जांच को लेकर पिछले दो दिनों से छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया एयर सड़को पर नारेबाजी की। उनका बस यही कहना था कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामलें को दबाने की कोशिश न करें और जो भी दोषी है उसको कड़ी सजा मिले और ऐसी घटना दुबारा न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। इन मांगों के साथ छात्रों ने 2 दिनों से काफी भारी प्रदर्शन किया और आब यूनिवर्सिटी ने इन सब छात्रों की मांगें मान ली है। इस बीच यूनिवर्सिटी में 24 सितंबर तक के लिए पढ़ाई बंद करने का फैसला लिया गया है।