भारत जोड़ो यात्रा में चला ‘गलत राष्ट्रगीत’, बीजेपी ने राहुल गांधी का बनाया मज़ाक
इन दिनों ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में राहुल गांधी महाराष्ट्र में कई जनसभाओं और कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. जिसके चलते राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है. जहां सभा के दौरान राष्ट्रगीत की जगह कोई और गाना बज गया. जिसके बाद बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए चुटकी ली है।
राहुल गांधी के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राहुल गांधी ने मंच पर मौजूद संचालनकर्ता का माइक लेकर कहा कि अब राष्ट्रगीत शुरू किया जाए। जिसके बाद वहां मौजूद सभी नेता सावधान की स्थिति में खड़े हो जाते हैं. लेकिन जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है तो राष्ट्रगीत की जगह कोई और गाना बजने लगता है। तभी इस पूरी घटना को कोई कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है।
Papu ka comedy circus 😂 pic.twitter.com/tKQ0FDa5Vl
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 16, 2022
Papu ka comedy circus 😂 pic.twitter.com/tKQ0FDa5Vl
— nitesh rane (@NiteshNRane) November 16, 2022
राहुल गांधी की इस वायरल वीडियो के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नीतेश राने ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ‘पप्पू की कॉमेडी सर्कस।’
वहीं तमिलनाडु के बीजेपी नेता अमर प्रसाद रेड्डी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी, यह क्या है?’
गलत राष्ट्रगीत बजने के बाद से सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को आड़े हाथ लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल किए जा रहे हैं। इस सवाल के जवाब में भारत जोड़ो यात्रा के लाइव टेलिकास्ट ने यह कंफर्म किया है कि राहुल गांधी इस कार्यक्रम में बुधवार को वासिम जिले के एक सभा में हिस्सा लिया था।
फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक इस घटना के संबंध में कोई टिप्पणी जारी नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह है कि कांग्रेस के नेता राष्ट्रगान बजने के बाद असमंजस में थे कि संगीत राष्ट्रगान है या नहीं।
बताते चले कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र जिले के अकोला में चल रही है। वह इस यात्रा के दौरान महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाते रहते हैं। साथ ही बीजेपी और आरएसएस की "नफरत" नीतियों की आलोचना करते हुए अक्सर मीडिया को संबोधित करते हैं।