Up के मिर्जापुर इलाके में एक भयानक मामला
नाव पलटने से कई लोग डूबे
Jan 19, 2021, 15:24 IST
| Up के मिर्जापुर इलाके में एक भयानक मामला सामने आया, दरअसल विंध्याचल के राम गया घाट पर एक नाव पलटने से कई लोग गंगा में डूब गए जिसमें कई महिला और पुरुष सवार थे , राम गया घाट स्थित मल्लाहों ने जब शोर सुुना तो इस खबर की सुचना पुलिस को दी |
तो वहीं पुलिस ने मौके पर पहुुँच कर यात्रियों की जान बचाई जहाँ स्टीमर की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, सर्दी की मौसम होने के चलते पानी काफी ठंडा था जिससे लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अभी कुछ लोगों की गंभीर हालत बताई जा रही है दरअसल, 19 जनवरी मंगलवार को सुबह 10 बजे चार नाव से सभी गंगा के दूसरी तरफ जा रहे थे जिसमें तीन बड़ी नावों पर कई यात्री सवार थे लेकिन छोटी नाव में जयादा लोग सवार होने से 18 लोगों की नाव बीच गंगा में पलट गई।