हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच किसान आंदोलन को लेकर छिड़ी जंग

अक्षय कुमार के ट्वीट से क्यों भड़के पंजाबी सिंगर जैजी बी 
 | 
हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच किसान आंदोलन को लेकर छिड़ी जंग
इन दिनों किसान आंदोलन को लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है जहाँ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी तक जारी है जहाँ हर सोशल मीडिया पर भी ये सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है वहीं अब किसान आंदोलन को लेकर हालीवुड और बॉलीवुड दोनों तरफ से पलटवार किये जा रहे हैं, हाल ही में हालीवुड पॉप स्टार रिहाना , ग्रेटा थनबर्ग और मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट के जरिये किसानों का समर्थन करते नजर आए तो वहीं बॉलीवुड स्टार  भी ट्वीट कर के जमकर पलटवार कर रहे हैं यहाँ तक की सुरों की सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने भी ट्वीट करते हुए हॉलीवुड स्टार को ट्वीट करके जबाब दिया

अब हाल ही में पंजाबी सिंगर जैजी बी ने अक्षय कुमार पर निशाना  साधते हुए  ट्वीट करते हुए  अक्षय कुमार को फेक किंग कहा  दरअसल अक्षय कुमार ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा" किसान देश का बहुत ही अहम हिस्सा हैं. उनके मसलों का समाधान करने की हरेक कोशिश की जा रही है, और वह नजर भी आ रही है. आइए सौहार्द्रपूर्ण समाधान का समर्थन करें, न कि बांटने वाली बातों पर ध्यान दें"  

जिसके बाद सिंगर जैसी बी ने उन्हें रिट्वीट किया और जबाव में उन्हें फेक किंग बताया

बता दे कि इंटरनेशनल स्टार्स का किसान आंदोलन का समर्थन  करना बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है जो हर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब इसे लेकर बॉलीवुड हस्तियां भी सामने आ रहे हैं 

वहीं  मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स ने अपील की  ऐसे मामलों पर कॉमेंट करने से पहले मुद्दे को अच्छी तरह से समझकर उन पर अपनी प्रतिक्रिया दे  । सनसनी के लालच में सोशल मीडिया चल रहे हैशटैग्स और कॉमेंट्स, खासकर जिन्हें सिलेब्स कर रहे हैं, ना तो वे सही हैं न ही जिम्मेदारी भरे।