किसानों की हत्या की झूठी खबर देने वाला आरोपी गिरफ्तार
हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन को काफी लंबा समय हो चुका है जिसे लेकर किसानों और सरकार के बीच कई बैठक हो चुकी है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है, वही बीते दिनों में 4 किसानों की हत्या की खबर आई थी, लेकिन इस खबर के बारे में बयान देने वाला आरोपी आज सिंधु बॉर्डर पर पकड़ा गया जो अब अपने बयान से पलट गया ,उसने कहा कि उसने किसानों के दबाव में हत्या की बात कही थी क्योंकि मुझे कुछ लोगों ने कैंप में ले जाकर मारा. फिर रात को शराब पिलाकर कहा कि हम जो बोलेंगे वही बोलना पड़ेगा.''मुझे मारने के बाद खाना खिलाया और दारू भी पिलाई, जिसके बाद उन लोगों ने मेरा वीडियो बनाया , मेरे साथ 4 और लड़के पकड़े थे जिसमें एक का नाम सागर था, बाकी के नाम मुझे पता नहीं
वही सागर ने बताया कि उसे भी मारा गया साथ ही उन लोगों ने मुझे डराया और कहा कि हमने सागर को मार दिया अब तुझे छूटना है कि नहीं? योगेश का कहना है कि उन्होंने कहा कि जो हम कहेंगे, उसे तुझे प्रेस के आगे बोलना है वहां एक झूठी कहानी बनाई गई जो मैंने मीडिया के आगे बताई उनसे छूटने के लिए मैंने ये सब कहा और पुलिस के सामने जाते ही मैंने सब सच-सच पुलिस को बता दिया|