एमेजॉन  फाउंडर जेफ बेजोस ने  CEO  पद छोड़ा

एंडी जेसी बने नए सीईओ 
 | 
एमेजॉन फाउंडर जेफ बेजोस ने CEO पद छोड़ा

एमेजॉन  फाउंडर जेफ बेजोस ने  CEO  पद से हटने की घोषणा की, बता दे कि जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है जिन्होंने 26 साल से एमेजॉन कम्पनी का कार्यभार संभाला, अब उनकी जगह एंडी जेसी CEO बने हैं ,वहीं बताया जा रहा है कि जेफ बेजोस  पूरी तरह से दूर नहीं जा रहे हैं, उन्होंने बताया है कि वे ऐमेजॉन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे. उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) नए सीईओ बनेंगे

जेसी ने बताया, ' मैंने मई 1997 की पहली शुक्रवार को ही एचबीएस का फाइनल एग्जाम दिया था. उसके अगले सोमवार को ही मैंने एमेजॉन में काम करना शुरू कर दिया. तब मैं यह नहीं जानता था कि मेरा काम किस तरह का होगा या मेरा पद क्या होगा.'  

बेजोस ने ऐमेजॉन के कर्मचारियों को ईमेल में कहा है, 'बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मैं ऐमेजॉन के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स के साथ जुड़ा रहूंगा. साथ ही मैं डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट और दूसरे पैशन पर भी अपना फोकस रखूंगा. इन ऑर्गेनाइजेशन्स पर पड़ने वाले इंपैक्ट को लेकर मैं काफ  उत्साहित हूं.'