देश की जंग में एक और बेटा 'शहीद'
देश की जंग में एक और बेटा हुआ शहीद, दरअसल यूपी के रहने वाले चंद्रबदन शर्मा' पाकिस्तान में हुई गोलीबारी में जम्मू कश्मीर स्थित चिनाव नदी के पास शहीद हो गए, इस खबर के मिलते ही आज शनिवार की सुबह सारे परिजन उनके गाँव सिसवनियां पहुंचे, बता दे कि शहीद चंद्रबदन शर्मा' के परिवार में उनके पिता, और दो उनसे छोटे भाई-बहन है, जब उनके पिता को उनके शहादत की खबर मिली तो वहीं बेहोश हो गए , उनकी माँ का निधन साल 2000 में ही हो गया था जिसके बाद अपने छोटे भाई- बहन की पढ़ाई की जिम्मेदारी उन्होंने ली थी हाल ही में उन्होंने अपने भाई- बहन से बात की थी जिसमें उन्होंने बताया कि वो 10 फरवरी को घर आने वाले है लेकिन किसे पता था कि वो दिन उनके घरवालों से उनकी अंतिम बात हो रही है
जब उनके पिता से इस बारे में पुछा गया तो उन्होने कहा 'मुझे गर्व है मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ' वहीं भाई के शव को तिरंगे में लिपटा हुआ देख दोनो छोटे भाई- बहन के आंसू थम नही रहे थे , बता दे कि चंद्रबदन शर्मा' ने 2018 मार्च में सेना में भर्ती हुए थे जहाँ इस मार्च में उन्हें पूरे तीन साल होने वाले थे, उनकी अभी शादी भी नहीं हुई थी, भाई- बहनों को भी कम्पटीशन की पढ़ाई के लिए अलग शहर भेजा, ताकि वो भी अपने पैरों पर खड़े हो सके, माँ के जाने के बाद शहीद चंद्रबदन शर्मा' घर की अच्छी तरह से देखभाल कर रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था