Apple कम्पनी ने किया नया एक्सटेंशन लॉन्च
यूजर्स अब आसानी से कर सकते हैं इन फीचर्स का इस्तेमाल
Feb 4, 2021, 16:59 IST
| अमेरिका के Apple कम्पनी ने iCloud Passwords एक्सटेंशन लॉन्च किया है, जिससे iPhone यूजर्स अब iCloud Keychain का पासवर्ड गूगल क्रोम ब्राउजर में भी सिंक कर पाएंगे, अगर आप iPhone यूज करते हैं तो इनके फीचर्स के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है चलिए आपको बताते हैं
ये एक्सटेंशन अब ऐड-ऑन विंडोज और मैक यूजर्स आसानी से क्रोम ब्राउजर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इस वेब को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, जो आसानी से क्रोम वेब स्टोर पर आपको मिल सकता है, iCloud Keychain उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो आईक्लाउड किचेन का उपयोग पासवर्ड मैनेजर के लिए करते हैं|
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आईक्लाउड किचेन पर अगर आप नया पासवर्ड बनाते हैं तो ये एक्सटेंशन आपके पासवर्ड का बचाव करता है अब आप अपने पासवर्ड को लैपटॉप और फोन दोनो में आसानी से नियुक्त कर सकते हैं|