भारतीय स्पिनर अश्विन की  हालत अस्वस्थ

दर्द से तड़प रहे हैं अश्विन
 | 
भारतीय स्पिनर अश्विन की  हालत अस्वस्थ

टीम इंडिया के स्पिनर  रविचंद्रन अश्विन की तबियत  कुछ ठीक नहीं है|  दरअसल 10 जनवरी  रात से ही अश्विन की  हालत खराब बताई जा रही है  ऐसा बताया जा रहा है कि वो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे |

अश्विन की पत्नी ने उनके फैन्स तक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अश्विन कल रात जब सोने गए तो उनकी कमर में भयानक दर्द था| आज सुबह जब वह उठे तो सीधा खड़ा तक नहीं हो पा रहे थे झुककर अपने जूतों के फीते तक नहीं बांध पाए आज अश्विन ने जो किया है, मैं उसे देखकर हैरान हूं" आगे मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा, 'अब पैकिंग में उनकी मदद कौन करेगा?' टीम इंडिया को अगला मैच ब्रिस्‍बन में खेलना है|

 बता दे  कि जब भारत और  ऑस्ट्रेलिया के  बीच 407 रनों के लक्ष्य था तो वही  उस मैच में रविचंद्रन अश्विन  का बहुत बड़ा योगदान था| रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर मैच ड्रॉ करा दिया था|  भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ किया | हनुमा और अश्विन ने 256 गेंदों पर 62 रनों की अटूट साझेदारी करते हुए नजर आए थे  जिसे कंगारू गेंदबाज  तोड़ने में  असफल रहें|