एक्टर वरुण धवन फैन्स के लिए बड़ी खबर
क्या सच में हो रही है वरुण की शादी
Jan 13, 2021, 10:01 IST
|
सोशल मीडिया पर एक्टर वरुण धवन की शादी की खबर काफी वायरल हो रही है क्या सच में वरूण कर रहे हैं शादी चलिए जानते हैं बॉलीवुड में अगर युवा एक्टरों की बात करें तो वरुण भी टॉप एक्टरों में से एक है अपनी एक्टिंग की अदाकारी से उन्होंने कई दिलों पर राज किया ज्यादातर लड़कियों की फैन्स फोल्लोविंग ज्यादा रही है
अगर 2020 की बात करें तो उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में थी लेकिन कोरोना को लेकर बात आगे नही बढ़ पाई लेकिन हाल ही में फिर से बताया जा रहा है कि जनवरी में ही नताशा दलाल के साथ करने वाले है शादी हालांकि शादी की डेट के बारे में कोई अपडेट नही है लेकिन बता दे कि शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है कितने मेहमान होंगे शादी वेन्यू सब की तैयारियां हो रही हैं
बताया जा रहा है वरूण और नताशा Alibaug में शादी करने वाले हैं दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे जहाँ अब दोनों ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हालांकि वरुण ने अपने फिल्मी दौर में अपने लव रिलेशनशिप के बारे में नही बताया जबकि हर फंक्शन या किसी भी पार्टी में नताशा के साथ ही नजर आते थे अपनी कई फिल्मों के बाद वरुण अपने रिलेशनशिप को लेकर सामने आखिर और अब जल्द ही दोनों एक शादीसुदा जोड़े में नज़र आएंगे