दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास हुआ बम धमाका

 थम्स अप कैन में रखा हुआ था बम
 | 
दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास हुआ बम धमाका
शुक्रवार की शाम दिल्ली में इस्रायली दूतावास के पास बम धमाका हुआ जहाँ धमाके के बाद सरकारी इमारतों और एयरपोर्ट जैसी जगहों पर कड़ी सुरक्षा कर दी है, अभी इस धमाके में किसी के भी घायल होने की खबर नही है धमाके से  4 से 5 कारों को नुकसान पहुंचा है , वहीं इस्राइल इसे आतंकी हमला बता रहे  है।बताया जा रहा है कि आतंकियों ने थम्स अप कैन में बम रखा हुआ था
सीसीटीवी फुटेज में कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें विस्फोट वाले स्थान पर एक कार चालक ने पैकेट में रखकर बम को फेंका था।  इस धमाके को अंजाम देने वाले शख़्स के बारे में जांच- पड़ताल की जा रही है घटनास्थल की छानबीन जारी है |
इजराइली दूतावास के पास हुए बम धमाके के बाद अयोध्या से लेकर यूपी समेत प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही मुंबई की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है|
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने दूतावास और इजरायली राजनयिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. विदेश मंत्री ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, इजरायल ने इसे आतंकी हमला करार दिया है