सोशल मीडिया पर कैरीमिनाटी की न्यू म्यूजिक एल्बम 'वरदान' ने मचाया धमाल
इंटरनेट की दुनिया के मशूहर रोस्टर किंग यूट्यूबर कैरीमिनाटी उर्फ 'अजय नागर ' ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है, उनकी म्यूजिक एल्बम 'वरदान' लॉन्च हो चुकी है , जिसे उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं , इसकी सबसे खास बात ये है कि इस गाने में कैरीमिनाटी ने खुद रैप किया है साथ ही गाने को खुद लिखा भी है |
बता दे कि ये सॉन्ग उस बच्चे के जिंदगी के ऊपर है जिसका पढ़ने में दिल नहीं लगता, वो कैसे अपने घरवालों को मनाता है और फिर यूट्यूब की दुनिया में कदम रखता है। इस गाने को म्यूजिक देने वाले शख्स कोई और नहीं उनके बड़े भाई विली फ्रेंजी है|
हाल ही में आए उनके सॉन्ग यलगार को लोगों ने काफी पसंद किया था | बताया जा रहा है कैरीमिनाटी जल्द ही एक फिल्म में भी नज़र आने वाले है जहाँ बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अगली फिल्म 'मेडे' में काम करने वाले है|