भारत में आ चुका है कोरोना का एंटी डोज़

जल्दी शुरू होने वाला है टीकाकरण अभियान
 | 
भारत में आ चुका है कोरोना का एंटी डोज़

 देश में आ चुका है कोरोना वायरस का एंटी डोज़ |दरअसल  9 जनवरी शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा हुई बैठक के दौरान कोरोना वायरस टीकाकरण की चर्चा की गई जिसमें प्रधानमंत्री ने एक अहम फैसला लिया जिसमें बताया गया कि 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत कर दी जाएगी जिसके अंतर्गत सबसे पहले डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों,  फ्रांट वर्क्स,  उसके बाद  50 साल से ऊपर लोगों को वेक्सीन दी जाएगी और जो बहुत ही ज्यादा बीमारी से पीड़ित है फिर उन्हें दी जाएगी|

बता दे  कि बैठक के दौरान कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम के प्रिंसिपल सेक्रटरी, हेल्थ सेक्रटरी और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद थे  जिसके अंतर्गत  प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में कोरोना टीकाकरण और Co-WIN वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में भी रूचि लेते हुए नज़र आए|

प्रधानमंत्री ने  Co-WIN से  संबंधित जैसे  कोरोना टीकाकरण की रियल टाइम निगरानी, वैक्सीन के स्टॉक्स, तापमान स्टोर करने  जैसे आदि कई कामों की जानकारी ली तो वहीं अब तक 79 लाख से ज्यादा लाभार्थियों ने Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन करा चुके है| प्रधानमंत्री ने तीन चरणों में ड्राई रन से भी अवगत कराया |

   टीकाकरण को लेकर गाइडलाइन्स  भी र्निधारित किए गए हैं जहाँ  एक बूथ पर  100 से 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा   तो वहीं  एक बार में एक ही व्यक्ति को टीका लगाया जाएगा उसके बाद  30 मिनट तक उन पर निगरानी  रखी जाएगी , उनके रिएक्शन देखे जाएंगे|  जो  लोग पहले  कोविन एप  से रजिस्टर करवाएंगे उनको ही टीका लगाया जाएगा ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा|