थलसेना दिवस पर सैनिकों को समर्पित भाव
सैनिकों को वंदन
Jan 15, 2021, 19:05 IST
| चौबीस घंटे इन प्रहरियों का,
टूटता है न अदम्य साहस कभी।
वंदन है इन लौह पुरूषों को,
अडिग रहे कर्म पथ पर सभीसैनिकों को वंदन
जल, थल, वायु सेना का,
अदम्य साहसिक योगदान है।
सहृदय श्रद्धारूप से,
नमन भी नम है इनके बलिदान से।
सर्दी, गर्मी, वर्षा का,
इनपर न होता प्रभाव कभी।
चौबीस घंटे इन प्रहरियों का,
टूटता है न साहस कभी।
चौबीस घंटे इन प्रहरियों का,
टूटता है न अदम्य साहस कभी।
वंदन है इन लौह पुरूषों को,
अडिग रहे कर्म पथ पर सभी
आत्मस्वरूप इनकी ज्योति को,
बारम्बार प्रणाम करते हैं हम सभी।
इनके अग्निपथ पर ,
श्रद्धा के फूल बरसाएंगे हम सभी