ट्रेक्टर परेड को लेकर हुई हिंसा में  दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की आरोपियों की पहचान

 25 आरोपी में एक खास शख्स का नाम शामिल
 | 
ट्रेक्टर परेड को लेकर हुई हिंसा में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने की आरोपियों की पहचान
26 जनवरी के दिन हिंसक तरीके से प्रदर्शन करते हुए उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है ,क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं, दरअसल लाल किले पर हिसंक रूप से प्रदर्शन कर रहे 25 आरोपी की पहचान दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कर ली है, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा बता दे कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ मिलकर इन आरोपियों की पहचान की गई है, 

बता दे कि इस फुटेज के जरिये आरोपी में  एक ऐसे बड़े शख्स का भी नाम आ रहा है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे जी हाँ दीप सिद्धु जो एक फिल्म अभिनेता है, लाल किले पर हुए हिंसा के आरोपी में इनकी तस्वीर भी सामने आई है, दीप सिद्धु के साथ  चार और आरोपियों पर एक -एक लाख का ईनाम रखा गया है

हिंसा के बाद पुलिस ने हर जगह इन उपद्रवियों की फोटो हर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिससे इनकी पहचान हो सके वही इनमें से एक आरोपी धर्मेंद्र सिंह हरमन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जो  लाल किले पर लाइव आकर प्रदर्शनकारियों को इस हिंसा के लिए उकसा रहा था, इनके हाथों में हिंसा से संबंधित तलवार,लाठी - डंडे लिए हुए कई तस्वीरें पुलिस को मिली है ं बाकी आरोपियों और एसआईटी मामले की जांच जारी है