अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कोरोना से जंग लड़ने में किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम

अभी हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्मीर ने सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया था और अब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का भी नाम सामने आ रहा है
 | 
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने कोरोना से जंग लड़ने में किया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम

*आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्मीर ने सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया था

*अक्षय और मैंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था भी कर ली है

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर देशभर में तेजी से देखने को मिल रहा है। स्थितियां आएं दिन बद्तर होती जा रहीं हैं। हॉस्पिटलों में बेड और ऑक्सीजन का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। कोरोना से पीड़ित लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ है। देश की बुरी स्थिति को देखकर कई बॉलीवुड सितारे मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 

अभी हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्मीर ने सीएम रिलीफ फंड में अपना योगदान दिया था और अब अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का भी नाम सामने आ रहा है। खिलाड़ी कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इंतजाम किया है।

इसकी जानकारी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "एक बहुत अच्छी खबर है कि लंदन एलीट हेल्थ की डॉ. द्रश्निका पटेल और डॉ. गोविंद बंकानी देविक फाउंडेशन के माध्यम से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान कर रहे हैं। वहीं अक्षय और मैंने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की व्यवस्था भी कर ली है। तो अब हमारे पास कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स हो गए हैं। चलो सब अपना योगदान देते हैं।"

ट्विंकल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, "पहले मुझे इस रजिस्टर्ड एनजीओ के बारे में जानकारी दे दीजिए जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटने में हमारी मदद कर सकें।" ये पहली बार नहीं है जब देश पर आयीं विपदा से निपटने के लिए अक्षय कुमार ने दान दिया हो इससे पहले भी सुपरस्टार खिलाड़ी कुमार कई बार आम जनता की मदद के लिए आगे आएं है। 

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अबतक बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारें सामने आ चुके हैं। जिसमें से एक्टर सोनू सूद इस समय लोगो के लिए एक मसीहा बने घूम रहें हैं। वहीं किरण खेर ने भी एक करोड़ रुपये दान किए थे। एक्टर गुरमीत चौधरी भी इन दिनों लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।